Class 10 Science (in hindi)

by RDS EDUCATION APPS

free


not available



दोस्तों जैसा की आप जानते हो की आज का युग डिजिटल इंडिया का युग है। जो की भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का सपना था। इंडिया डिजिटल तब बनेगा जब इंडिया के छात्र डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे, और पढाई भी डिजिटल करेंगे। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए अलवर के 4 डिजिटल दिलदारो राहुल यादव (18 वर्ष), साहिल गुप्ता (19 वर्ष), देवेंद्र सिंह (18 वर्ष) ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए विज्ञानं विषय का एप तैयार किया है। इसी एप से विज्ञानं की पढाई करके आसानी से विज्ञानं विषय में 100 नंबर प्राप्त कर सकते है।"कक्षा 10 विज्ञानं" एप की विशेषताये:::::::★ इस एप में कक्षा 10 की विज्ञानं को पूर्ण रूपेण समाहित करने का प्रयास किया गया है।★ इस एप मे कक्षा 10 विज्ञानं के हर पाठ के समस्त प्रश्नों का संकलन किया गया है।★ इस एप में कक्षा 10 विज्ञानं के पाठ्यपुस्तक के प्रश्नों के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी समाहित किया गया है।